आठ सौ वर्कर्स पंजीकृत, दूसरा पंजीकरण अभियान शुरू
Moradabad News - मुरादाबाद में श्रम विभाग ने गिग वर्कर्स को पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की है। अब तक 800 गिग वर्कर्स पंजीकृत हो चुके हैं। उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि विशेष अभियान 30 मई तक चलेगा, जिसमें...

मुरादाबाद। श्रम विभाग में गिग वर्कर्स को पंजीकृत करने का सिलसिला शुरू होने के बाद से अब तक मुरादाबाद में विभाग के अधीन आठ सौ गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स पंजीकृत हुए हैं। अधिक से अधिक गिग वर्कर्स को विभाग से जोड़ने के मकसद से दूसरा विशेष पंजीकरण अभियान शुरू किया गया है। उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि अभियान शुरू होते ही विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के साथ संपर्क स्थापित करके उनका पंजीकरण कराने का सिलसिला आरंभ किया है। गिग एवं ऑनलाइन वर्कर्स के पंजीकरण का विशेष अभियान तीस मई तक चलेगा। राइड शेयरिंग, फूड एंड लॉजिस्टिक डिलीवरी, ई मार्केट प्लेस, हेल्थ केयर, ट्रैवलर्स एंड हॉस्पिटैलिटी, कंटेंट मीडिया सर्विस आदि के अंतर्गत कार्यरत अधिक से अधिक वर्कर्स को पंजीकृत कराने पर फोकस होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।