दशहरे पर रामगंगा में जल छुड़वाने को ज्ञापन
Moradabad News - राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने 5 जून को गंगा दशहरे पर रामगंगा में जल छुड़वाने के लिए ज्ञापन सौंपा। परिषद ने कहा कि हिंदू समाज के लोग रामगंगा तट पर धार्मिक कार्य करते हैं, लेकिन वहां सफाई की कमी है। एडीएम...

राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने गंगा दशहरे पर 5 जून को रामगंगा में जल छुड़वाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी ज्योति सिंह को सौंपा। इसमें कहा गया कि गंगा दशहरे पर हिंदू समाज के लोग रामगंगा तट पर बच्चों के मुंडन, स्नान आदि करने जाते हैं। मगर रामगंगा में भैंसे रहती हैं। इनमें गोबर तक डाला जाता है। इससे हिंदू समाज की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचती है। इन्हें भी रुकवाया जाएगा। परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया एडीएम सिटी ने गत वर्ष की अपेक्षा और बेहतर व्यवस्था कराने की आश्वासन दिया दिया। पंडित नवल किशोर अवस्थी, विनोद शर्मा, पुजारी महेंद्र, श्याम शुक्ला, राकेश अत्रि, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।