Jharkhand dumka 16 year old girl gangraped after she went on her relatives marriage all accused arrested दुमका:शादी में गई नाबालिग पर पड़ी गंदी नजर,5 लोगों ने बनाया हवस का शिकार, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand dumka 16 year old girl gangraped after she went on her relatives marriage all accused arrested

दुमका:शादी में गई नाबालिग पर पड़ी गंदी नजर,5 लोगों ने बनाया हवस का शिकार

लड़की ने 17 मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई थी,जहां एक हथियारबंद आदमी उसे जबरन एक सुनसान जगह पर ले गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति और उसके चार साथियों ने उसके साथ बलात्कार किया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दुमका, पीटीआईTue, 20 May 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
दुमका:शादी में गई नाबालिग पर पड़ी गंदी नजर,5 लोगों ने बनाया हवस का शिकार

झारखंड के दुमका जिले में 16 साल की एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को पकड़ा गया और मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह घटना 16 मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई थी।

लड़की ने 17 मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई थी,जहां एक हथियारबंद आदमी उसे जबरन एक सुनसान जगह पर ले गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति और उसके चार साथियों ने उसके साथ बलात्कार किया।

मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया,'प्राथमिकी के आधार पर,एक टीम बनाई गई और सभी पांच आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।' अधिकारी ने आगे बताया कि लड़की का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है।