आंदोलनकारी सेबेयन गुड़िया का निधन, सांसद ने जताया शोक
मनोहरपुर के चोड़ारप्पा निवासी सेबेयन गुड़िया का सोमवार को निधन हो गया। सांसद जोबा माझी ने उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। सेबेयन ने जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए शहीद देवेंद्र माझी...

मनोहरपुर।जल, जंगल, जमीन आंदोलन के पुरोधा पूर्व विधायक शहीद देवेंद्र माझी के साथी रहे चोड़ारप्पा निवासी सेबेयन गुड़िया का सोमवार की शाम निधन हो गया। निधन की खबर मिलने पर सांसद जोबा माझी मंगलवार को चोड़राप्पा गांव पहुंच सेबेयन गुड़िया का अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सेबेयन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा सेबेयन ने क्षेत्र के लोगों को जल, जंगल और जमीन पर अधिकार दिलाने के लिए देवेंद्र माझी के साथ लंबा संघर्ष किया था। सेबेयन अभिभावक समान थे उनका निधन अपूरणीय क्षति हैं। सांसद ने सेबेयन के परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया।
वहीं स्थानीय विधायक जगत माझी ने भी सेबेयन गुड़िया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।