Ratna Puja Celebrated at Shri Shri Sheetala Mata Temple in Chakradharpur लोको कॉलोनी में 28 से सजेगा मां शीतला का दरबार, हुई राटा पूजा, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRatna Puja Celebrated at Shri Shri Sheetala Mata Temple in Chakradharpur

लोको कॉलोनी में 28 से सजेगा मां शीतला का दरबार, हुई राटा पूजा

चक्रधरपुर के रेलवे लोको कॉलोनी स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर में मंगलवार को राटा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में महिलाएं शामिल हुईं और मां शीतला को आमंत्रित किया गया। 28 मई से शुरू होने वाली पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 20 May 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
लोको कॉलोनी में 28 से सजेगा मां शीतला का दरबार, हुई राटा पूजा

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर शहर के रेलवे लोको कॉलोनी स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर में मंगलवार को राटा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा एन श्रीनिवास व नित्यानंद पांडे द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण कर पूजा करते हुए माता शीतला को आमंत्रित किया गया। राटा पूजा में पी शंकरन और पी साईं लक्ष्मी ने नियम के साथ की। पूजा में काफी संख्या में महिलाएं हिस्सा ली थीं। राटा पूजा के साथ ही 28 मई से शुरू होने वाली मां शीतला पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं मां शीतला माता पूजा कमेटी लोको कॉलोनी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 84वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

इसको लेकर भव्य पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। वहीं इस वार पांच दिनों के बजाए 7 दिनों तक पूजा होगी. 28 मई से मां शीतला का दरबार सजेगा। 3 जून को विसर्जन होगा। पहले दिन रेलवे बटन लेक के समीप से मां शीतला की घट यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान श्रद्धालु माता शीतला के सात रूपों का दर्शन करेंगे। सदस्यों ने बताया कि राटा पूजा में शामिल महिलाओं ने मां शीतला का आह्वान किया। राटा पूजा के बाद ही पूजा पंडाल आदि का निर्माण होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।