8 lakh fraud in name of study visa rudrapur deal worth this much money was done स्टडी वीजा के नाम पर कर डाली 8 लाख की ठगी, इतने रुपयों की हुई थी डील, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़8 lakh fraud in name of study visa rudrapur deal worth this much money was done

स्टडी वीजा के नाम पर कर डाली 8 लाख की ठगी, इतने रुपयों की हुई थी डील

आरोप है कि इसके बावजूद उसका स्टडी वीजा नहीं बनवाया। मामले में उसने थाना गदरपुर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद आरोपी ने 10 फरवरी 2024 को राजीनामा करते हुए रकम वापस करने का आश्वासन दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रुद्रपुर, हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
स्टडी वीजा के नाम पर कर डाली 8 लाख की ठगी, इतने रुपयों की हुई थी डील

उत्तराखंड में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। विदेश में स्टडी के नाम पर एक लड़के ने आठ रुपयों की ठगी कर डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला उधमसिंहनगर जिले में सामने आया है। एक लड़के पर कनाडा का स्टडी वीजा बनवाने के नाम पर युवती से आठ लाख रुपये ठगने का आरोप है।

सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्राम कुआंखेड़ा गदरपुर निवासी गीता रानी पुत्री कश्मीर चंद ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह कनाडा में पढ़ाई करने जाना चाहती थी। गदरपुर निवासी एक युवक को स्टडी वीजा बनवाने के लिए 11 लाख रुपये दिए थे।

आरोप है कि इसके बावजूद उसका स्टडी वीजा नहीं बनवाया। मामले में उसने थाना गदरपुर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद आरोपी ने 10 फरवरी 2024 को राजीनामा करते हुए रकम वापस करने का आश्वासन दिया।

आरोपी ने उसे 3 लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी के आठ लाख रुपये नहीं दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी रकम वापस दिलाने की मांग की है। एसएसपी ने गदरपुर थानाध्यक्ष को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।