दुकान में बैठे होमगार्ड जवान पर तलवार से हमला
मोतीपुर के फतेहा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने नीरज कुमार सिंह की दुकान पर हमला किया। विरोध करने पर होमगार्ड जवान धीरज सिंह पर तलवार से हमला किया गया, जिससे उनकी दाहिनी हाथ की तलहटी कट गई। ग्रामीणों...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने नीरज कुमार सिंह की दुकान पर हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर लूटपाट की। विरोध करने पर नीरज के भाई होमगार्ड जवान धीरज सिंह पर तलवार से हमला कर दिया। उनकी दाएं हाथ की तलहटी कट गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर संदीप कुमार और प्रिंस कुमार की जमकर धुनाई कर दी। मामले को लेकर धीरज सिंह ने संदीप कुमार, प्रिंस कुमार समेत दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बड़े भाई नीरज कुमार सिंह की किराना दुकान में बैठा था, तभी लाठी डंडे और तलवार से लैस आधा दर्जन बाइक सवार बदमाश आ धमके।
गाली गलौज करते हुए दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर जान मारने की नीयत से तलवार से उसके गर्दन पर वार दिया। तलवार पकड़ने के दौरान दाएं हाथ की तलहटी कट गई। लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। कैश काउंटर से चार हजार रुपए और गले से सोने की चेन छीन ली। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पीड़ित धीरज सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों ने थाना पर किया बवाल : थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई में टाल मटोल करने पर ग्रामीणों ने थाने पर बवाल काटा। धीरज सिंह समेत ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही है। हालांकि, मुखिया प्रतिनिधि मदन सिंह चौहान और ग्रामीणों की मांग पर आवेदन की रिसीविंग दी गई। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।