शिक्षक व कर्मचारियों ने किया रक्तदान
दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने रोटरी क्लब के बैनर तले सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में 15 यूनिट रक्तदान किया। यह शिविर आपातकालीन स्थिति और गंभीर रोगियों की रक्त आवश्यकताओं को पूरा करने...

सुपौल, वरीय संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रोटरी क्लब के बैनर तले 15 यूनिट रक्तदान किया। स्कूल के निदेशक डॉ. उदय कुमार कर्ण रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य हैं उन्हीं के आह्वान पर सभी शिक्षक एवं कर्मी ने एक साथ रक्तदान करने का निर्णय लिया। यह शिविर एक आपातकालीन स्थिति, सर्जरी एवं गंभीर उपचाराधीन रोगियों की रक्त आवश्यकताओं को पूरा करने के मानवीय उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। रक्तदान शिविर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक डॉ. यूके कर्ण के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया। निदेशक ने रक्तदान के लिए आने वाले सभी विद्यालय कर्मियों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन रक्षित करने वाला सबसे पवित्र दान होता है। सामाजिक हित तथा सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य जोश कुट्टी पीवी, सुबोध देवनाथ, राज छेत्री, अंकुश कर्ण, रुपेन खेरवार, ऋतुराज कर्ण, विकास कुमार, यूसोप अधिकारी, शौर्य प्रताप, अभिषेक चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।