करंट से मौत के बाद बिजली तार को किया गया दुरुस्त
दरियापुर के पिरारी में करंट से दो चचेरे भाइयों, आलोक और अनीस की मौत हो गई। वे बारात से अपने नाना के घर गए थे और रात में रथ की छत पर सो रहे थे। लटके हुए 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से उनकी मौत...

दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी में करंट से दो चचेरे भाइयों की मौत के बाद बिजली विभाग जगा। शनिवार की रात को ही अधिकारियों व बिजली कर्मियों ने झुके तार को टाइट कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे लटक गया था। दोनों चचेरे भाइयों की मौत का कारण लटका तार ही है। गौरतलब हो कि शुक्रवार की रात भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता के 20 वर्षीय आलोक कुमार सिंह व 18 वर्षीय अनीस कुमार सिंह बारात के साटा से रथ लेकर अपने नाना पिरारी गांव के मिश्रीलाल सिंह के यहां चले आये।
रात में ही दोनों रथ की छत पर सोने चले गए। इसी बीच बिजली के लटके 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गए। इससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। करंट से दोनों की मौत के बाद ग्रामीण बिजली विभाग पर सवाल उठाने लगे। तब जाकर लटके तार को बिजली कर्मियों ने टाइट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।