Heat Stroke Awareness Seminar Held in Bhagalpur with Local Remedies मंदरोजा में लू से बचाव पर देसी दवा खाना की गोष्ठी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHeat Stroke Awareness Seminar Held in Bhagalpur with Local Remedies

मंदरोजा में लू से बचाव पर देसी दवा खाना की गोष्ठी

विज्ञापन: फोटो नीरज जी भागलपुर। स्थानीय गंगा धाम (मंदरोजा) में देसी दवा खाना द्वारा लू

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
मंदरोजा में लू से बचाव पर देसी दवा खाना की गोष्ठी

भागलपुर। स्थानीय गंगा धाम (मंदरोजा) में देसी दवा खाना द्वारा लू कारण व बचाव विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने अध्यक्षता की और डॉ. जयंत जलद ने संचालन किया। मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र प्रसाद शर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ. रतनलाल मिश्रा मंच पर उपस्थित थे। डॉ. जलद ने बताया कि मार्च से जुलाई लू लगने का समय होता है और शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होने पर लू लग सकती है। खासकर दोपहर 11 बजे से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र गुप्त ने लू से बचाव के लिए नींबू पानी, जल, दही, छाछ, खीरा, खरबूजा, तरबूज, धनिया और पुदीना के सेवन के साथ प्याज का उपयोग महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर डॉ. रंजन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।