National Dengue Day Awareness Program Held in Lakhisarai Hospital राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsNational Dengue Day Awareness Program Held in Lakhisarai Hospital

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय के सदर अस्पताल में सीएस डा. बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मरीजों को डेंगू मच्छर से बचाव, लक्षण, और इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 17 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सीएस डा. बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले सभी मरीज को डेंगू मच्छर से बचाव का जानकारी उपलब्ध कराया गया। डेंगू मच्छर काटने के बाद डेंगू बीमारी के लक्षण एवं उसके इलाज के बारे में भी बरकी से बताया गया। सीएस ने बताया कि हर वर्ष 16 मई को डेंगू दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य डेंगू बुखार के बारे में समुदाय के बीच जागरूकता फैलाना और इसके रोकथाम के उपाय को बढ़ावा देना है।

डेंगू एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जो एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। गर्मी के बाद बारिश के मौसम के मौसम डेंगू के मरीज की संख्या में बढ़ोतरी होने का संभावना होता है। इसलिए लोगों को इस बीमारी से सचेत रहना है। इसके लिए शुक्रवार को राष्टीय डेंगू दिवस पर सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान में जागरूकता लाने के लिए लोगों के बीच जन -जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें डेंगू से बचाव एवं कारण के बारे में जानकारी सहित लिखे हुए पम्पलेट भी बांटा गया। ताकि लोग डेंगू के कारण एवं बचाव के बारे में भली -भाति समझ सकें। पप्पलेट में डेंगू बीमारी से बचाव के लिए सारी जानकारी दिया गया है। डीएस सह जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ राकेश ने बताया कि इस साल राष्टीय डेंगू दिवस का थीम ही है देखें, साफ करें, ढकें : डेंगू हराने के उपाय करें। इस बात में ही डेंगू से बचाव एवं जागरूकता के सार छिपे हुए हैं। क्योकिं अगर हम किसी बीमारी के पनपने से पहले ही ध्यान रखेंगे तो बीमारी हमसे कोसो दूर होगी। इसलिए जिस ऐडीज नामक मच्छर के काटने से डेंगू बुखार होता है। वह मच्छर जमा पानी में ही पनपता है जो ज्यादातर दिन में ही काटता है। इस कारण घर के आसपास या अंदर जल जमाव या गंदगी को न फैलने दें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। आस-पास साफ़-सफाई रखें एवं घर में पानी जमा होने ना दें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, बच्चों को फुल आस्तीन की कमीज एवं फुल पैंट पहनाए, वाटर कूलर या नल के आस-पास पानी जमा नहीं होने दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।