विद्युत शवदाह गृह बना शोपीस, पिछले 50 दिनों में 3 दिन ही चला
भागलपुर के बरारी शमशान घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह 29 मार्च से अधिकांश समय बंद है, जिससे अंतिम संस्कार में परेशानी हो रही है। क्वाइल जलने के कारण यह निष्क्रिय पड़ा है। निजी मिस्त्री द्वारा मरम्मत के...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी शमशान घाट स्थि विद्युत शवदाह गृह बीते 29 मार्च से अधिकांश समय बंद रहा है। इसकी वजह से लोगों को अंतिम संस्कार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑपरेटर रितेश राणा के अनुसार, 29 मार्च को भट्टी का क्वाइल जल गया था, जिसके बाद से यह निष्क्रिय पड़ा है। कई बार इसे ठीक कराने का प्रयास भी विफल साबित रहा। विगत 4 मई को निजी मिस्त्री को बुलाया गया जिसने क्वाइल ठीक किया। लेकिन उसने ट्रांसफॉर्मर के एक फेज में खराबी बताई। दो दिन बाद, 6 मई को शवदाह गृह का ट्रांसफॉर्मर दोबारा खराब हो गया।
सरकारी मिस्त्री ने उन लोगों को बताया कि ट्रांसफॉर्मर में समस्या है, इसके भीतर का क्वाइल पूरी तरह से खराब हो चुका है। इसे बदलने के बाद ही समस्या का समाधान हो सकेगा। इसके बाद नगर आयुक्त और बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन विद्युत आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हो सकी है। आधुनिक सुविधा होने के बावजूद, शवदाह गृह का विगत 50 दिनों में मुश्किल से तीन दिन ही चलना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लोगों को अब इसके दोबारा शुरू होने का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।