Tragic Road Accident in Hardalamau Claims Lives Victims Last Rites Held शव पहुंचते ही घर-घर मची चीख पुकार के बीच हुए अंतिम संस्कार, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Road Accident in Hardalamau Claims Lives Victims Last Rites Held

शव पहुंचते ही घर-घर मची चीख पुकार के बीच हुए अंतिम संस्कार

Hardoi News - बेंहदर, संवाददाता। संडीला बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास भीषण सड़क हादसा में जान गंवाने वाले मृतकों का पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 17 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
शव पहुंचते ही घर-घर मची चीख पुकार के बीच हुए अंतिम संस्कार

बेहंदर। संडीला बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों का पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। घर पहुंचते सभी के यहां की चीख-पुकार मच गई। कासिमपुर थानाक्षेत्र के औरामऊ गांव निवासी ऑटो चालक रंजीत का शुक्रवार को उन्नाव के नानामऊ घाट पर और धातिगड़ा निवासी बिटान का नानामऊ घाट पर क्रियाकर्म किया गया। मल्हन खेड़ा मजरा बेहंदर खुर्द गांव निवासी अरविंद का इलाकाई पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार की शाम अंतिम संस्कार किया गया। कछौना थानाक्षेत्र के बहदिन गांव निवासी अंकित का कछौना पुलिस की मौजूदगी गांव में ही क्रियाकर्म किया गया।

इसी थाना क्षेत्र के ओनवा भानपुर गांव के मृतक निसार का इलाकाई पुलिस कि मौजूदगी में शुक्रवार को क्रियाकर्म किया गया। उन्नाव के बेहटा मुजावर गांव में मृतका फूलजहां और उसके बेटे एजाज का शुक्रवार को एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया, मृतक सिराज का पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव मिलने के कारण अगले दिन शनिवार को अंतिम क्रिया कर्म किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।