India-Ban Trade with Turkey and Azerbaijan for Supporting Pakistan तुर्किए और अजरबैजान से आयात-निर्यात नहीं करेंगे व्यापारी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndia-Ban Trade with Turkey and Azerbaijan for Supporting Pakistan

तुर्किए और अजरबैजान से आयात-निर्यात नहीं करेंगे व्यापारी

Lucknow News - भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किए और अजरबैजान के साथ सभी प्रकार का व्यापार बंद करने का फैसला लिया गया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राष्ट्रीय कांफ्रेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
तुर्किए और अजरबैजान से आयात-निर्यात नहीं करेंगे व्यापारी

भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किए और अजरबैजान के साथ सभी प्रकार का व्यापार तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने का फैसला व्यापारियों ने लिया है। इस फैसले से विश्व भर के देशों को यह संदेश भी दिया जाएगा कि भारत के विरोध में जाने पर उनका भी व्यापारिक बहिष्कार किया जा सकता है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की नेशनल कांफ्रेंस से लौटे राष्ट्रीय संगठन मंत्री व आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक में तय किया गया कि तुर्किए और अजरबैजान से आयात निर्यात पूरी तरह बंद किया जाए।

नेशनल कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष व्यापारी नेता शामिल हुए। तुर्किए एवं अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के बाद तय किया गया कि तत्काल प्रभाव से इन दोनों देशों से किसी भी किस्म का व्यापार न किया जाए। संकल्प लिया गया कि इस निर्णय पर पूरी तरह कायम रहा जाएगा। कॉन्फ्रेंस को कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संबोधित किया। संजय गुप्ता ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि 140 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत, किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है। कॉन्फ्रेंस में विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों द्वारा भारत के रिटेल व्यापार को नष्ट किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई। इसे रोकने के लिए रणनीति बनाई गई। देश भर में तिरंगा यात्रा निकालने और साइबर अपराध से निपटने की जानकारी व्यापारियों को दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।