रजिस्ट्री कार्यालय हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने कराया मुकदमा
Saharanpur News - सहारनपुर के पैरामाउंट कॉलोनी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। मुकेश चौधरी और उनके दोस्तों ने दूसरे पक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में जांच...

सहारनपुर दिल्ली रोड के पैरामाउंट कॉलोनी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट होने के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रजिस्ट्री कार्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस ने जांच में शामिल की है। फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला आवास-विकास निवासी मुकेश चौधरी विश्व जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। मुकेश चौधरी ने गुरुवार को बताया था कि उनके दोस्त गाजियाबाद निवासी परिपूर्ण सिंह दिल्ली हाइकोर्ट में अधिवक्ता है।
उनकी सहारनपुर में भूमि है, जिस पर दूसरे पक्ष के लोग कब्जा करने चाहते हैं। गुरुवार को परिपूर्ण सिंह सहारनपुर आए थे और मुकेश चौधरी के साथ पैरामाउंट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में गए थे, जहां भूमि का एग्रीमेंट किसी अन्य व्यक्ति को करना था। मुकेश चौधरी ने दूसरे पक्ष के दस से 15 लोगों पर धारदार हथियार से हमला करने और पिस्टल छीनने का आरोप लगाया था। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को मामले में मुकेश चौधरी की तहरीर पर रवि पुंडीर सहित 10 से 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, रवि पुंडीर की ओर भी मारपीट करने के आरोप में मुकेश चौधरी सहित पांच-छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रजिस्ट्री कार्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस ने जांच में शामिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।