Violent Clash Over Land Dispute at Saharanpur Registry Office Leads to Legal Action रजिस्ट्री कार्यालय हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने कराया मुकदमा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsViolent Clash Over Land Dispute at Saharanpur Registry Office Leads to Legal Action

रजिस्ट्री कार्यालय हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने कराया मुकदमा

Saharanpur News - सहारनपुर के पैरामाउंट कॉलोनी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। मुकेश चौधरी और उनके दोस्तों ने दूसरे पक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्री कार्यालय हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने कराया मुकदमा

सहारनपुर दिल्ली रोड के पैरामाउंट कॉलोनी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट होने के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रजिस्ट्री कार्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस ने जांच में शामिल की है। फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला आवास-विकास निवासी मुकेश चौधरी विश्व जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। मुकेश चौधरी ने गुरुवार को बताया था कि उनके दोस्त गाजियाबाद निवासी परिपूर्ण सिंह दिल्ली हाइकोर्ट में अधिवक्ता है।

उनकी सहारनपुर में भूमि है, जिस पर दूसरे पक्ष के लोग कब्जा करने चाहते हैं। गुरुवार को परिपूर्ण सिंह सहारनपुर आए थे और मुकेश चौधरी के साथ पैरामाउंट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में गए थे, जहां भूमि का एग्रीमेंट किसी अन्य व्यक्ति को करना था। मुकेश चौधरी ने दूसरे पक्ष के दस से 15 लोगों पर धारदार हथियार से हमला करने और पिस्टल छीनने का आरोप लगाया था। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को मामले में मुकेश चौधरी की तहरीर पर रवि पुंडीर सहित 10 से 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, रवि पुंडीर की ओर भी मारपीट करने के आरोप में मुकेश चौधरी सहित पांच-छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रजिस्ट्री कार्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस ने जांच में शामिल की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।