विजय शाह को हटाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
भोपाल में कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यपाल आवास के बाहर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया...

- भोपाल में विधायकों ने ज्ञापन सौंप राज्यपाल आवास के बाहर दिया धरना, गिरफ्तारी के बाद रिहा भोपाल, एजेंसी। सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक शुक्रवार को सड़क पर उतरे। पार्टी विधायकों के एक समूह ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। बिना अनुमति प्रदर्शन करने के लिए पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया। विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर धरने पर बैठे।
सिंघार ने कहा, हां, 15 विधायक मेरे साथ हैं। हमने राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर धरना शुरू कर दिया है। हमने शाह के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा है। वहीं, एमपी नगर इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी ने बताया कि इन लोगों को राजभवन के सामने बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएनएस) के तहत गिरफ्तार किया गया है। निजी मुचलका भरने के बाद उन्हें छोड़ा गया गया। रिहा होने के बाद सिंघार ने संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा निरंकुश हो गई है। उन्होंने कहा, निर्वाचित प्रतिनिधि जनता की आवाज होते हैं। भाजपा तीन दिन बाद भी मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? क्या भाजपा इसे सेना का अपमान नहीं मानती? क्या इसे महिलाओं के अपमान के रूप में नहीं देखा जाता? वह इस मुद्दे पर चुप क्यों है। हम उनका इस्तीफा चाहते हैं और इसलिए सड़कों पर उतरे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।