Truck Accident on Tambour-Reusa Road Driver Injured and Fire Erupts चालक को आई झपकी, पेड़ से टकराया ट्रक, लगी आग, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTruck Accident on Tambour-Reusa Road Driver Injured and Fire Erupts

चालक को आई झपकी, पेड़ से टकराया ट्रक, लगी आग

Sitapur News - तंबौर-रेउसा मार्ग पर रात करीब तीन बजे ट्रक चालक राजनाथ का ट्रक पेड़ से टकरा गया। हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आने से ट्रक में आग लग गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाई। राजनाथ को मामूली चोटें आईं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 17 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
चालक को आई झपकी, पेड़ से टकराया ट्रक, लगी आग

तंबौर, संवाददाता। तंबौर-रेउसा मार्ग पर बीती रात करीब तीन बजे एक दुर्घटना हुई। आजमगढ़ निवासी ट्रक चालक राजनाथ का खाली ट्रक पेड़ से टकरा गया। टक्कर के बाद ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की वजह से ट्रक में आग लग गई। मौके पर तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार और हेड कांस्टेबल अजीत सिंह सहित रेउसा थाने के पुलिसकर्मी तुरंत पहुंचे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पुलिसकर्मी आग बुझा चुके थे। हादसे में ड्राइवर राजनाथ को मामूली चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया था। इसी कारण ट्रक पेड़ से टकरा गया और हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आने से उसमें आग लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।