सारंडा में वज्रपात से घायल सीआरपीएफ अधिकारी ईलाज के दौरान शहीद
सारंडा के बलिबा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान वज्रपात के कारण सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एम पी सिँह शहीद हो गए। बीते गुरुवार को तेज आंधी-पानी में उन्हें वज्रपात का सामना करना पड़ा,...

सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बलिबा जंगल में अभियान के क्रम वज्रपात को चपेट में आये सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एम पी सिँह की ईलाज के दौरान शहीद हो गए है। बताया जा रहा है की बीते रात किरीबुरु के सेल अस्पताल में ईलाज के क्रम में वे शहीद हो गए है। बीते गुरुवार को बलिबा जंगल में सीआरपीएफ अधिकारी सुरक्षाबलो की टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान ड्यूटी पर थे। इसी दौरान शाम को चली तेज आंधी पानी के दौरान जंगल में वज्रपात हो गया। जिसकी चपेट में आकर सीआरपी अधिकारी समेत पांच लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को ईलाज के लिए पुलिस ने किरीबुरु व नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिँह ईलाज के क्रम में शहीद हो गए है। जबकि अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। ज्ञात हो की वज्रपात की चपेट में आने से द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिँह,सहायक कमानडेंट सुबीर मण्डल,जगुआर के एऐसाईं सुदेश व एएसआई चंदन हांसदा समेत पांच लोग घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।