DM Takes Action Against Encroachment in Vishnoharpur Village Court Orders Excavation हाईकोर्ट की सख्ती पर अतिक्रमण को हटवाने पहुंचे डीएम, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDM Takes Action Against Encroachment in Vishnoharpur Village Court Orders Excavation

हाईकोर्ट की सख्ती पर अतिक्रमण को हटवाने पहुंचे डीएम

Basti News - हरैया तहसील के कप्तानगंज के विश्नोहरपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा कब्जा हो गया। डीएम ने तालाब की जमीन की खुदाई करवाई और पुलिस ने केस दर्ज किया। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट की सख्ती पर अतिक्रमण को हटवाने पहुंचे डीएम

बस्ती। हरैया तहसीलदार के कप्तानगंज के विश्नोहरपुर गांव में अतिक्रमण हटवाने के बाद दुबारा कब्जा कर लिया गया। डीएम रवीश कुमार विश्नोहरपुर गांव पहुंचे और तालाब की जमीन को चिह्नित कराकर खुदाई कराई। हाईकोर्ट ने तालाब पर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पुनः समतल किए जाने पर डीएम की मौजूदगी में जीपीएस कैमरे की निगरानी में खुदाई कराने को कहा था। हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। कप्तानगंज के ग्राम पंचायत गढ़हा गौतम के राजस्व गांव विश्नोहरपुर में गाटा संख्या 99 तालाब के नाम दर्ज है। तालाब की जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर गांव के अजय कुमार पांडेय ने प्रयागराज हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।

हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम बस्ती से हलफनामा तलब किया था। डीएम ने मामले में गंभीरता लेते हुए 17 अप्रैल को ही जेसीबी से तालाब खुदवा दिया था। लेकिन तालाब के आंशिक भाग को समतल कर रास्ता बनाने के मामला पुनः हाईकोर्ट पहुंच गया। डीएम से 26 मई तक मामले में जीपीएस कैमरे की मौजूदगी में तालाब की खुदाई कर अतिक्रमण हटाने और तालाब की जमीन को समतल करने वाले जिम्मेदार के विरुद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है। उक्त क्रम में डीएम और एसडीएम मनोज प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जमीन को डीएम की मौजूदगी में चिह्नित किया गया और जेसीबी से खुदाई कराई गई। खुदाई के बाद हल्का लेखपाल की तहरीर पर केस भी दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।