एकेटीयू में टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना

लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को टैबलेट का वितरण हुआ। मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने एमटेक द्वितीय वर्ष के 19 और मैनेजमेंट विभाग के 25 छात्रों को टैबलेट प्रदान किए। जिससे छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ दिखी। इस दौरान कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर में बिना नई तकनीकी को अपनाए प्रासंगिक बने रहना कठिन है। क्योंकि यह तकनीकी युग है। हमें हर हाल में इसे अपनाना होगा। कहा कि एआई ने हर क्षेत्र में अपनी गहरी पैठ बना ली है। अब तो एआई अपने तीसरे दौर में प्रवेश कर रही है।
इसलिए हमें हमेशा खुद को अपग्रेड करते रहना चाहिए। मुख्य अतिथि विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि सरकार युवाओं को डिजिटल साक्षर और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की कोशिश कर रही है। सरकार की मंशानुरूप छात्रों को भी टेक्नोफ्रेंडली बनने पर जोर देना चाहिए। प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार ने भी अपने विचार रखे। वित्त अधिकारी केशव सिंह, कुलसचिव रीना सिंह समेत कई अन्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ. वर्षा शुक्ला ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।