अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा एक की मौत दूसरा घायल
करगहर, एक संवाददाता। मीप एक अनियंत्रित पिकअप रौंद दिया। इस घटना में ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाने के दौरान मनजीत राम की मौत हो गई। जबकि

करगहर, एक संवाददाता। सासाराम-चौसा पथ पर बेलासपुर गांव के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। गंभीर स्थिति में दोनों घायलों को सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए एक युवक को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहुआर निवासी बाबूलाल राम का 20 वर्षीय पुत्र मनजीत राम तथा उसी गांव के वीरेंद्र साह का 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार साह बाइक से सासाराम जा रहे थे।
इस बीच बेलासपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप रौंद दिया। इस घटना में ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाने के दौरान मनजीत राम की मौत हो गई। जबकि जख्मी रितेश कुमार साह का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है। मौत की सूचना जैसे ही पहुंची गांव में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।