स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाई शपथ
मधुबनी में डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया और शपथ दिलाई...
मधुबनी, नगर संवाददाता। डेंगू एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभरा है। डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल में सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया गया तथा संबंधित कर्मियों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025 का थीम"देखें साफ करें, ढ़के: डेंगू हारने के उपाय करें " रखा गया है। बताया कि सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों एवं सहयोगी संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर डेंगू के रोकथाम के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।
यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है, तो वैसे लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति को दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।