पार्लर जैसे सिल्की-स्मूद बाल शैंपू के बाद मिल जाएंगे, इस तरह करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल easy use of glycerine as natural conditioner for silky soft smooth hair effective natural solution for frizz free, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीeasy use of glycerine as natural conditioner for silky soft smooth hair effective natural solution for frizz free

पार्लर जैसे सिल्की-स्मूद बाल शैंपू के बाद मिल जाएंगे, इस तरह करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल

Use of glycerine as natural conditioner: बालों को नेचुरली फ्रीजफ्री देखना चाहते हैं। पार्लर जैसा स्मूद, सिल्की और शाइन बाल चाहिए तो ग्लिसरीन को इस्तेमाल करने का आसान और इफेक्टिव तरीका जान लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
पार्लर जैसे सिल्की-स्मूद बाल शैंपू के बाद मिल जाएंगे, इस तरह करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल

बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इससे बाल स्मूद तो हो जाते हैं लेकिन बालों में पार्लर जैसा शाइन और सिल्कीपन महसूस नहीं होता। बालों को अगर हर बार शैंपू के बाद बिल्कुल पार्लर जैसा सिल्की और शाइनी बनाना चाहती हैं तो ग्लिसरीन इस्तेमाल करने की ये तकनीक जरूर जान लें। जिसस बालों में नेचुरल मॉइश्चर बना रहेगा और बाल अगली बार शैंपू करने तक बिल्कुल सिल्की-स्मूद बने रहेंगे।

ग्लिसरीन मॉइश्चर के लिए है जरूरी

जिस तरह स्किन पर मॉइश्चर लॉक करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाता है। उसी तरह से बालों में भी मॉइश्चर लॉक करने के लिए ग्लिसरीन अच्छा ऑप्शन है। ग्लिसरीन नेचुरल हुमेक्टेंट है जो हवा से मॉइश्चर अट्रैक्ट कर सरफेस पर लॉक करता है। स्किन की तरह बालों पर भी इसे लगा सकते हैं। जिससे बाल ना केवल सॉफ्ट और सिल्की रहेंगे बल्कि उनमे शाइन भी नजर आएगी। लेकिन कई बार समझ नहीं आता कि इतने फायदों को जानने के बाद बालों में ग्लिसरीन को कैसे लगाएं। डायरेक्ट ग्लिसरीन लगाने से बाल चिपचिपे हो सकते हैं और टूटने-झड़ने लगेंगे। इसलिए ग्लिसरीन का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है, जिससे पूरी तरह से फायदा मिल सके। जान लें बालों पर ग्लिसरीन लगाने का सही और सटीक तरीका, जिससे बालों को रूखेपन से छुटकारा मिलेगा।

ग्लिसरीन से बनाएं इफेक्टिव कंडीशनर

बालों को सिल्की, शाइनी और स्मूद बनाने के लिए इस तरह तैयार करें इफेक्टिव कंडीशनर।

-सबसे पहले 30 मिली ग्लिसरीन किसी एक लीटर वाली बोतल में भर लें।

-इसमे करीब दो से तीन चम्मच कंडीशनर मिला लें।

-इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और मग में पलट लें।

-शैंपू के बाद इस तैयार ग्लिसरीन वाले मिक्सचर से बालों को धोएं।

-करीब पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से बालों को धो लें।

-ये कंडीशनर बालों को पार्लर जैसा सिल्की-स्मूद फिनिश देगा।

ये भी पढ़ें:बालों को कॉफी से धोकर देखे, फर्क खुद ही दिखने लगेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।