हापुड़-नरौरा में आज एनडीआरफ की टीमें करेंगी युद्धाभ्यास
Hapur News - एनडीआरएफ टीम आज करेगी मॉक ड्रिल लेकर जांची जाएगी टीम की सक्रियता -हापुड़ के ब्रजघाट और बुलंदशहर के नरौरा में एनडीआरएफ टीम आज करेगी रिहर्सल हापुड़, वरि

बाढ़ के समय गंगा ज्येष्ठ गंगा स्नान का पर्व शुरू होने वाला है लिहाजा हर जिले में प्रशासनिक तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा आप्रेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत को लेकर भी तैयारी की जा रही है। हापुड़ के ब्रजघाट और बुलंदशहर के नरौरा में शनिवार (आज) को एनडीआरएफ की टीम मॉक ड्रिल करेगी। इसके अलावा डीएम की स्वीकृति पर कलेक्ट्रेट में भी एक टीम मॉक ड्रिल करेगी। बता दे कि भारत पाकिस्तान युद्ध के समय प्रदेश के प्रत्येक जिले में मॉक ड्रिल किया गया था। भारत द्वारा चलाए जा रहे आतंकियों के खिलाफ आप्रेशन सिंदूर के विरोध में पाकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों पर हमले किए जा रहे थे।
जिसको लेकर भारत समेत यूपी के जिलों में मॉक ड्रिल की गई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच शांति होने के बाद भी आपदा विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। जिसको लेकर युद्ध जैसे हालात में कैसे सुरक्षा और बचाव किया जाएगा इसको लेकर एनडीआरएफ की टीम शनिवार को कलेक्ट्रेट में रिहर्सल करेगी। :::जिला आपदा अधिकारी गजेंद्र बघेल ने बताया कि तीन टीम शनिवार को आपदा विभाग ने हापुड़-बुलंदशहर डीएम से स्वीकृति लेने के बाद बुलाई है। एक टीम हापुड़ में कलेक्ट्रेट में तो दूसरी टीम गढ़मुक्तेश्वर की तीर्थनगरी ब्रजघाट में पहुंचेगी। इसके अलावा एक एनडीआरएफ की टीम बुलंदशहर के नरौरा में जाकर रिहर्सल करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।