Teacher Accused of Misconduct Mobile Abuse Against Senior Education Officer in Darbhanga डीपीओ ने विशिष्ट शिक्षक से पूछा स्पष्टीकरण, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTeacher Accused of Misconduct Mobile Abuse Against Senior Education Officer in Darbhanga

डीपीओ ने विशिष्ट शिक्षक से पूछा स्पष्टीकरण

दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के एक शिक्षक पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ मोबाइल पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। डीईओ ने मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। शिक्षक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
डीपीओ ने विशिष्ट शिक्षक से पूछा स्पष्टीकरण

दरभंगा, एक प्रतिनिधि। बहेड़ी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय पघारी के विशिष्ट शिक्षक पिंटू कुमार दास पर गत शुक्रवार को शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी के साथ मोबाइल पर अभद्रता से बात करने का आरोप है। डीईओ केएन सदा ने डीपीओ स्थापना संदीप रंजन की मदद से इस मामले की छानबीन कराई। मोबाइल नंबर, यू डायस आदि से पड़ताल पूरी कर ली गई। इसके बाद उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया। उन पर मोबाइल फोन पर वरीय पदाधिकारी के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। डीईओ केएन सदा ने स्थापना डीपीओ संदीप रंजन को उक्त शिक्षक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई तय है। बताया जा रहा है कि आरोपित शिक्षक ने अपने वेतन भुगतान के लिए अधिकारी के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था। जिस मोबाइल से उन्होंने बात की, उस नंबर के माध्यम से शिक्षक का पता लगाया गया। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। डीईओ श्री सदा ने बताया कि विभाग की ओर से 24 घंटे शिक्षकों के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। शिक्षकों के हित में पूरा विभाग लगा हुआ है। ऐसे में किसी शिक्षक की ओर से अधिकारी के साथ असंसदीय भाषा का उपयोग करते हुए बात करना अमर्यादित ही नहीं, शिक्षक के आचरण के प्रतिकूल भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।