Violent Dispute Over Wheat Harvest Leads to Death in Siddharthnagar गेहूं के विवाद में मारपीट, पति की मौत, पत्नी घायल, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsViolent Dispute Over Wheat Harvest Leads to Death in Siddharthnagar

गेहूं के विवाद में मारपीट, पति की मौत, पत्नी घायल

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इटवा के पटेल नगर के

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 17 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं के विवाद में मारपीट, पति की मौत, पत्नी घायल

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इटवा के पटेल नगर के पकड़ी शुक्ल में शुक्रवार की सायं गेहूं निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इटवा सीएचसी में इलाज चल रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पकड़ी शुक्ल गांव निवासी पंचराम गिरी (55) पुत्र नर्बदेश्वर गिरी शुक्रवार को अपनी पत्नी राजमति (52) के साथ गांव के बाहर गड्ढे से मिट्टी निकालने के लिए गया हुआ था। आरोप है कि मिट्टी निकाल कर घर वापस लौटने पर देखा कि पट्टीदारी के कुछ लोग उसके घर का दरवाजा खोल कर अंदर रखे डेहरी में से गेंहू को निकाल रहे हैं।

पति-पत्नी ने जब उन लोगों से गेंहू निकालने का कारण पूछा तो वह लोग आग बबूला हो गए। आरोप है कि इसके बाद वह लोग मिलकर पति-पत्नी को मारने-पीटने लगे। घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को इटवा सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने पंचराम गिरी को मृत घोषित कर दिया। राजमति का सीएचसी इटवा में इलाज चल रहा है। हालत में सुधार बताया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष इटवा श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि घटना संज्ञान में है। जांच पड़ताल की जा रही है, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।