गजरौला में भाजपाइयों ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा
Amroha News - गजरौला। शहर में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को नगर के शिव इंटर कालेज से शुरू हुई यात्रा इंदिरा चौक पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में

शहर में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को नगर के शिव इंटर कालेज से शुरू हुई यात्रा इंदिरा चौक पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में भारतीय ध्वज लहरा रहा था। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पोस्टर, डीजे पर बजते देशभक्ति के गीत संग भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। सांसद कंवर सिंह तंवर ने कहा कि पहलगाम की घटना से देश के हर व्यक्ति की आंखे नम थीं, लेकिन हमारी सेना के शौर्य, बलिदान और समर्पण ने दिखा दिया है कि हमारा भारत और हमारी भारतीय सेना दुनिया में किसी से कम नहीं हैं।
विधायक राजीव तरारा ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश मजबूत होता जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह, डा.ऋषिपाल नागर, पूरन सिंह सैनी, चंद्रभान भाटी, तेजपाल सिंह, महेश प्रधान, रामरतन सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, सुनील गुप्ता, उत्तम सिंह प्रजापति, डा.आशुतोष भूषण शर्मा, डा.राजीव शुक्ला, अंकुर नागर, विपिन सागर, सत्यपाल पाल, आयुष चौधरी, प्रदीप वर्मा, निहार त्यागी आदि मौजूद रहे। वहीं भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी के नेतृत्व में भी इंदिरा चौक पर यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नरेश चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का काम किया है। इस दौरान मुख्य सचिव अरूण सिद्धू, कैलाश गुर्जर, हरपाल, रामवीर सिंह, हिमांशु वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।