Relief from Heat Rain Causes Waterlogging in Villages हल्की बारिश से गांवों में भरा पानी,जल निकासी न होने से आवागमन बाधित, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRelief from Heat Rain Causes Waterlogging in Villages

हल्की बारिश से गांवों में भरा पानी,जल निकासी न होने से आवागमन बाधित

Moradabad News - क्षेत्र के लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन तेज हवा के साथ हुई बारिश ने कई गांवों में जल निकासी की समस्या उत्पन्न कर दी। सदुपुरा, मुंडाखेडी, ढांकी, सीमला और मधुवा खालसा जैसे गांवों में पानी भर गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
हल्की बारिश से गांवों में भरा पानी,जल निकासी न होने से आवागमन बाधित

क्षेत्र के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। दोपहर को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई लेकिन गांव में जल निकासी की पोल खुल गई,कई गांवों में पानी भर गया। क्षेत्र के गांव सदुपुरा ,मुंडाखेडी, ढांकी, सीमला, मधुवा खालसा आदि गांवों में कुछ समय को पानी रास्तों पर भरने के कारण निकलना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने रास्ते को निकलने योग्य बनाने को ईट व अन्य व्यवस्था की गयी। ग्रामीणों ने बताया की जब से जल जीवन मिशन के लिये रोडों को काटा गया है तब से सारे गांवों की रोड़ो को तोड़ दिया गया है लेकिन उनको बनाया नही गया है।

ग्रामीण अनिल शर्मा,बिजेन्द्र कुमार,डालचन्द्र,रामपाल सिंह, कल्लू सिंह आदि ने रास्तों में सूधार करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।