Elderly Man s Body Found in Field Family Refuses Autopsy रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को मिलेगा पीने का पानी, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsElderly Man s Body Found in Field Family Refuses Autopsy

रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को मिलेगा पीने का पानी

Etah News - एक वृद्ध का शव शुक्रवार दोपहर को गांव सेनाकलां के खेत में मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। शव की पहचान मुखराम (75) के रूप में हुई, जो पूर्व में नेवी में तैनात थे। उनके परिवार ने पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 16 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को मिलेगा पीने का पानी

खेत में वृद्ध का शव पड़ा मिला। शव को देख ग्रामीण एकत्रित हो गए। जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। घरवालों के अनुसार घर से बिना बताएं निकल आते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को घरवालों को सौंप दिया। शुक्रवार दोपहर को ब्लाक सकीट के गांव सेनाकलां, उम्मेदपुर के बीच खेतों में वृद्ध का शव पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। शव को देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही रिजोर, सकीट पुलिस मौके पर पहुंची।

मामले में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि शव की पहचान करते हुए घरवालों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे घरवालों ने शव की पहचान मुखराम (75) पुत्र यादराम निवासी मिलावली थाना जसराना जिला फिरोजाबाद के रूप में की। बेटा इंद्रपाल ने बताया कि पिता मुखराम पूर्व में नेवी में तैनात थे। उनके दिमाग पर गर्मी चढ़ जाती है जिसके बाद घर से निकल आते है। बुधवार को भी वो घर से निकल आए थे हालांकि उस समय वह मिल गए थे। गुरूवार शाम को फिर से वह घर से बाहर निकल आए थे। जिनका शव खेत में मिला है। घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। शव को अपने साथ पैतृक गांव ले गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।