सेंट जार्ज कालेज में प्रधानाचार्य को दी विदाई
सेंट जॉर्ज कॉलेज के दो वर्ष प्रधानाचार्य रहे ब्रदर रमेश अमलानाथन के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। वहीं, नये प्रधानाचार्य का

जॉर्ज कॉलेज के दो वर्ष प्रधानाचार्य रहे ब्रदर रमेश अमलानाथन के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। वहीं, नये प्रधानाचार्य का पद संभालने पर ब्रदर जेयसीलन का जोरदार स्वागत किया गया। समारोह में सेंट जार्ज कालेज के हेड प्रीफैक्ट सागर जोशी ने नये प्रधानाचार्य ब्रदर जेयसीलन का परिचय देते हुए स्वागत भाषण दिया। उसके बाद पौधा भेंट करके उनको सम्मानित किया गया। विद्यालय के नए प्रधानाचार्य ब्रदर जेयसीलन ने कहा कि मानव मस्तिष्क एक वाटिका के समान है और विचार उसमें बोए जाने वाले बीजों के समान हैं। अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम उस बगीचे में उत्तम नस्ल के पेड़-पौधे उगाएँ या खर-पतवार को उगने दें।
उन्होंने यह भी कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बढ़ाने के लिए हमें विद्यालय के इस वर्ष के थीम ‘रिसपैक्ट सम्मान व आदर का निरंतर अभ्यास करना आवश्यक है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।