दुधवा में भ्रमण संग योग और ग्रामीण पर्यटन कराने की तैयारी
Lucknow News - -यूपी को विदेशी पर्यटन में अव्वल बनाने में दुधवा का होगा महत्वपूर्ण

यूपी ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूर-ट्रेवल ऑपरेटरों के साथ संवाद किया। पर्यटन भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुधवा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आवास सुविधा, योग-वेलनेस सेंटर, ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय हस्तशिल्प और व्यंजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क को देश के प्रमुख ईको गंतव्य स्थल के रूप में विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।
इनमें स्टेक होल्डर्स बैठक, स्थानीय विरासत एवं व्यंजन का विकास, ट्रेन सफारी का प्रचार-प्रसार, आवास एवं वेलनेस केंद्र, पर्यटक हेल्प डेस्क की व्यवस्था, आवास एवं वेलनेस केंद्र, क्षेत्रीय मास्टर प्लान की तैयारी सहित कई अन्य हैं। इससे पूर्व संवाद कार्यक्रम में उपस्थित और वर्चुअल रूप से जुड़े उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के लगभग 100 टूर ट्रेवल आपरेटरों से सुझाव मांगे गए। इस पर अयोध्या, काशी सहित अन्य आध्यात्मिक स्थलों के साथ दुधवा को जोड़कर आइटनरी तैयार करने, टूअर्स की फैम ट्रिप कराने, लखनऊ की तर्ज पर झांसी सहित दूसरे स्थानों के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण कराने सहित कई सुझाव आए। इस पर बोर्ड की ओर से अमल और विचार करने के आश्वासन दिए गए। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी, वन निगम के प्रबंध निदेशक केके सिंह, अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक ललित कुमार वर्मा, मुख्य वन संरक्षक नीति विश्लेषण अदिति शर्मा, यूपीएसटीडीसी की एमडी सान्या छाबड़ा, दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डा. रंगाराजू ने संबोधित किया। निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा ने ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और दुधवा नेशनल पार्क पर विस्तार से प्रस्तुतिकरण दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।