Massive Rush at Post Office for Aadhaar Card Services Causes Chaos आधार कार्ड बनवाने को डाकघर पर उमड़ी भीड़, कतारें लगीं, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMassive Rush at Post Office for Aadhaar Card Services Causes Chaos

आधार कार्ड बनवाने को डाकघर पर उमड़ी भीड़, कतारें लगीं

Sambhal News - आधार कार्ड बनवाने और बायोमैट्रिक अपडेट कराने के लिए लोग डाकघर में भारी संख्या में पहुंचे। सुबह से ही लंबी लाइनें लगी रहीं और पुलिस ने व्यवस्था बनाने में मदद की। डाकघर में कामकाज ठप्प रहा और कई लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 15 May 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड बनवाने को डाकघर पर उमड़ी भीड़, कतारें लगीं

आधार कार्ड बनवाने समेत संशोधन और बायोमैट्रिक कराने के लिए लगातार लोग डाक घर में पहुंच रहे हैं। गुरुवार को सुबह छह बजे से काफी संख्या में लोग बच्चों को लेकर यहां पहुंच गए। डाक विभाग के कर्मचारियों को दफतर खोलने के लिए दिक्कत उठानी पड़ी। भीड़ बढ़ने पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लाइन लगवाई गई। इस बीच डाकघर में कामकाज ठप्प रहा। पुलिस ने लोगों को टोकिन बांटने शुरू किए और करीब 12 बजे डाकघर में कामकाज सुचारू हो सका। इस दौरान कई लोगों को मायूस होकर भी लौटना पड़ा। विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड जरूरी है।

जिन बच्चों की उम्र पांच साल से अधिक हो गई है, उनके आधार कार्ड बॉयोमैटिक अपडेट कराना अनिवार्य है। इसके अलावा राशन कार्ड के लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य भी चल रहा है। साथ ही आधार में त्रुटि सही कराने वाले व बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए लोग डाकखाने के चक्कर लगा रहे हैं। गुरुवार को सुबह छह बजे से ही लोग डाकखाने पहुंच गए थे। यहां लंबी लाइनें लगी थीं। सुबह दस बजे तक डाकघर के बाहर भारी भीड़ लग गई। इससे डाकघर खोलने पहुंचे डाककर्मियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर लाइनें लगवाईं। इस बीच कई बार डाकघर में लगा शटर बंद करना पड़ा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भीड़ कम हो सकी और स्थिति सामान्य हुई। लाइन में लगे कुछ लोगों का आरोप था कि जिम्मेदार अधिकारी मिलने वालों के कार्ड जल्द ही अपडेट करा रहे हैं। आम लोगों को रोज लाइन में लगकर लौटना पड़ रहा है। पोस्ट मास्टर ने बताया कि हमारी क्षमता प्रतिदिन 40-50 आधार कार्ड बनाने की है। रोजाना दो ढाई सौ लोग आ रहे हैं। गुरुवार को भारी संख्या में लोग आ गए और अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोगों को टोकिन आवंटित किया जा रहा है। वहीं रेशमा, रीना, विमलेश, इरशाद, कमलजीत, हरगोविंद आदि का कहना था कि स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड अपडेट कराना है, लेकिन कई दिनों से डाकघर के चक्कर काट रहे हैं। सीएचसी के सामने रही जाम की स्थिति बहजोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डाकघर होने के चलते आधार को लेकर पहुंची लोगों ने बाइकें सड़क किनारे खड़ी कर दीं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। एंबुलेंस समेत अन्य वाहनों को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बीआरसी पर शोपीश बनी हैं मशीनें बहजोई। विद्यालयों में प्रवेश के लिए आधार कार्ड को लेकर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिले की आठों बीआरसी पर दो-दो मशीनों की व्यवस्था की गई है। लेकिन केवल असमोली बीआरसी पर एक मशीन संचालित है। इससे बच्चों के प्रवेश में आधार कार्ड बनवाने और बॉयोमैटिक अपडेट कराने को लेकर लोगों की भीड़ डाकघरों पर उमड़ रही है। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि ऑपरेटर न होने से मशीनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। प्रयास है कि जल्द ही सभी बीआरसी पर आधार मशीनों को संचालित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।