Thieves Steal Goats in Lalganj Residents in Panic बाइक पर लाद कर बकरी चुरा ले गए चोर, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsThieves Steal Goats in Lalganj Residents in Panic

बाइक पर लाद कर बकरी चुरा ले गए चोर

Mirzapur News - लहंगपुर में पटेल नगर (राजापुर) से दो बकरियों की चोरी हो गई। पीड़ित जगदीश गोड़ ने चोरों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। घटना से पशुपालकों में दहशत फैल गई है। पुलिस को सूचना दी गई है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 15 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
बाइक पर लाद कर बकरी चुरा ले गए चोर

लहगंपुर। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पटेल नगर (राजापुर) से घर के पास बांधी गई दो बकरियों को बुधवार रात बाइक पर लाद कर चोरी से उठा ले गए। इस घटना से पशुपालकों में दहशत बनी है। पीड़ित ने चोरों का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे। लहंगपुर पुलिस चौकी में सूचना दे दी गई है। पटेल नगर (राजापुर) निवासी जगदीश गोड़ समाचार पत्र विक्रेता (हाकर) का काम करते हैं। जगदीश ने बताया बीती रात वह परिवार के साथ घर पर सोए थे। आधी रात के करीब बकरी के चिल्लाने पर नींद खुली, तो दो व्यक्ति बाइक पर बकरी लाद कर जाने की तैयारी कर रहे थे।

पीड़ित ने शोर मचाया तब तक बदमाश बकरी लादकर बाइक से भागने लगे। ग्रामीणों के साथ पीड़ित जगदीश बाइक से पुलिस चौकी के आगे तक पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश बकरियों को लेकर करनपुर तरफ भाग चुके थे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस चौकी लहंगपुर को दी है l चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने करनपुर पुलिस चौकी पर बदमाशों द्वारा बकरी लेकर भागने की जानकारी दे दी थी, लेकिन किसी दूसरे रास्ते से बदमाश बकरियों को लेकर भाग निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।