Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsMother s Day Celebrated at DPS Daulatpur with Dance and Music
डीपीएस दौलतपुर में मातृदिवस मनाया
हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल में शनिवार को मातृदिवस का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्री-प्राइमरी छात्रों ने एक सुंदर नृत्य का प्रदर्श
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 10 May 2025 05:07 PM

हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल में शनिवार को मातृदिवस मनाया गया। प्री-प्राइमरी छात्रों ने एक सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया। इसके बाद म्यूजिकल चेयर, उत्साही नृत्य प्रतियोगिता और कक्षा 2 के छात्रों ने एक मधुर गीत प्रस्तुति हुई। बीएचईएल के सेवानिवृत्त गीता भटनागर ने मातृदिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि छात्रों की प्रथम गुरु माता ही होती है। स्कूल प्रभारी अमिता ओहरी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की और ऐसे सुंदर स्मरणीय पलों को भविष्य में भी बनाने पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।