7 latest fancy pant palazo salwar design pattern for kurti to look more attractive पैंट-पलाजों की सिलवा लें ये अट्रैक्टिव डिजाइन, बदल जाएगा पूरा लुक
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलपैंट-पलाजों की सिलवा लें ये अट्रैक्टिव डिजाइन, बदल जाएगा पूरा लुक

पैंट-पलाजों की सिलवा लें ये अट्रैक्टिव डिजाइन, बदल जाएगा पूरा लुक

Latest Design: कुर्ती के  लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाना चाहती है तो वहीं सिंपल सी डिजाइन की मोहरी बनवाने की बजाय इन स्टाइलिश और हटके डिजाइन को छांट लें। जिससे पूरा लुक ही चेंज नजर आए।

AparajitaFri, 9 May 2025 04:22 PM
1/8

लेटेस्ट डिजाइन पैंट

कुर्ता और पायजामा के साथ थोड़ा हटके लुक चाहती हैं तो इन अट्रैक्टिव डिजाइन के पैंट को ट्राई करें। ये ना केवल आपके सिंपल लुक को फैंसी बना देगा बल्कि देखने में भी अट्रैक्टिव और क्लासी लगेगा। सूट सिलवाने से पहले ही इन पैंट डिजाइन की फोटो को सेव कर लें।

2/8

प्लीटेड पलाजो

पलाजो अगर सिल्क या ब्रोकेड जैसे कपड़ों में स्टिच करवा रही हैं तो ये दिखने में काफी टाइट और भद्दे दिखते है। इस तरह के कपड़ों पर ऐसी प्लीट्स अट्रैक्टिव लगेगी। तो पलाजो सिलवाते समय चुने ये डिजाइन। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/8

पलाजों मं लटकन लगवाएं

कुर्ती के मैचिंग पलाजो को थोड़ा हटकर लुक देना चाहती हैं तो इस तरह पर्ल डिजाइन के लक्टन को लगवा सकती हैं। ये अट्रैक्टिव दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrrst)

4/8

लैस के साथ झालर की डिटेलिंग

एंकल लेंथ तक के पलाजों को हटके बनाना चाहती हैं तो हेमलाइन के थोड़ी ऊपर लैस की डिटेलिंग के साथ ही झालर भी लगाएं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/8

पॉमपॉम लगवाएं

नैरो पैंट के डिजाइन के हेमलाइन पर लगे पॉमपॉम ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव लग रहे हैं। ये आपके कुर्ते के साथ काफी सुंदर दिखेंगे। ( इमेज क्रेडिट- pintrest)

6/8

बनवाएं फ्रिल

सलवार डिजाइन को हटके बनवाना चाहती हैं तो एंकल लेंथ तक की अफगानी सलवार के नीचे की तरफ मैचिंग कपड़े का फ्रिल लगवाएं। ( pintrest)

7/8

रेशमी धागे की कढ़ाई

नैरो फिटेड पैंट को एंकल लेंथ स्टिच करवाएं और साथ ही उसमे रेशमी धागे की कढ़ाई करवाएं। ये लुक कुर्ती पर जबरदस्त दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- instagram)

8/8

लैस वाले सलवार

सलवार की मोहरी पर तो कई बार लैस लगवाई होगी। लेकिन इस बार हटके बनवाने के लिए धोती स्टाइल सलवार के फ्रंट में वर्टिकल तरीके से लैस स्टिचकरवाएं। ( इमेज क्रेडिट- instagram)