पत्नी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पति को चाकू मारा
पत्नी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पति को चाकू मारा

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के औरे बेलदरिया गांव में गुरुवार देर रात शादी समारोह में भोज खाने के बहाने बुलाने आए युवक के द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में पति को चाकू मार कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है पहचान औरे बेलदरिया गांव निवासी जयराम महतो के लगभग 32 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही एक युवक शादी समारोह में भोज खाने के लिए उनके घर पत्नी को बुलाने आया था। पत्नी के दरवाजा खोलने के साथ ही युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
पत्नी के चिल्लाने पर विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें चाकू मार दिया। चाकू पीड़ित के दाएं हाथ में लगा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। उसके बाद आरोपी किसी तरह भागने में सफल रहा। पीड़ित ने बताया कि आरोपी को उन्होंने पहचान कर लिया। इलाज के उपरांत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। इधर इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ हरदीप बगेरिया ने पीड़ित के चाकू लगने की पुष्टि करते हुए उनका इलाज किया। वही इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस मौके पर गई थी। दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर मामले को सुलझाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।