Inauguration Ceremonies at Meerut Schools New Student Leaders Elected स्कूलों में अनुशासन समिति गठन के आयोजन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInauguration Ceremonies at Meerut Schools New Student Leaders Elected

स्कूलों में अनुशासन समिति गठन के आयोजन

Meerut News - मेरठ में विभिन्न स्कूलों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए। दीवान पब्लिक स्कूल में सब जूनियर विंग के नए प्रमुख छात्र नेताओं का चुनाव हुआ। मेरठ पब्लिक स्कूल में अनुशासन समिति का गठन किया गया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 10 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में अनुशासन समिति गठन के आयोजन

मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में सब जूनियर विंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित सब जूनियर हेड गर्ल काव्या कक्कड़ व सब जूनियर हेड ब्वाय आयांश कुमार व प्री. जूनियर हेड गर्ल एमरेलिस सिंह व प्री. जूनियर हेड ब्वाय रिदान शर्मा बने। डायरेक्टर एच.एम. राउत ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और प्रधानाचार्य एके दुबे ने अपने विचारों के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। सब जूनियर कोऑर्डिनेटर अलका गोयल व प्रीजूनियर कोऑर्डिनेटर नीलम मिश्रा व सभी कोऑर्डिनेटर और अध्यापक गण उपस्थित रहे। फोटो एमपीएस मेन विंग एमपीएस मेन विंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ मेरठ।

मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग में अनुशासन समिति का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार सांगवान रहे। हेड ब्वाय उदय पाराशर, हेड गर्ल स्तुति कौशिक, स्कूल कैप्टन ब्वाय शिवम व गर्ल में ईशा सैनी बनी। मौके पर मुख्य अतिथि राजकुमार सांगवान ने विद्यार्थियों की अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने अपने प्रेरणादायक संबोधन भी रखा। वहीं प्रधानाचार्या ने अंत में विचारों से सभी का उतसाहवर्धन किया। फोटो एमपीएस वेदव्यासपुरी एमपीएस वेदव्यासपुरी में छात्र परिषद व शपथ ग्रहण समारोह हुआ मेरठ। एमपीएस वेदव्यासपुरी में छात्र परिषद का गठन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत बेंद्रे नेफ्रोलॉजिस्ट रहे। प्रबंध निदेशिका केतकी शास्त्री उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रबंध निदेशिका द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। छात्र परिषद में हिमांश चैहान को हेड ब्वाय और आकांक्षा जैन को हेड गर्ल के रूप में चुना गया। आर्मी पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग की कार्यकारिणी समिति का गठन हुआ मेरठ। आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट में प्राइमरी विंग में कार्यकारिणी समिति का गठन हुआ। इसके बाद स्कूल का गीत प्रस्तुत किया। मौके पर उप प्रधानाचार्या सृष्टि राय, एडम ऑफिसर कर्नल मनीष कुमार व चारों सदनों की प्रभारियों ने छात्रों को बैज लगाए व नव-निर्मित समिति को विद्यालय के नियमों को सर्वोपरि रखकर प्रत्येक छात्र के हितों का ध्यान रखते हुए अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा व नैतिक मूल्यों आदि के निर्वहन की शपथ दिलाई और आगामी सत्र के लिए शुभकामनाए दीं। प्रधानाचार्या डा. रीटा गुप्ता ने भी सभी का उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।