शिक्षा घोटाला के विरोध में डिप्टी सीएम का पुतला दहन कल
शिक्षा घोटाला के विरोध में डिप्टी सीएम का पुतला दहन कल

लखीसराय, हि.प्र.। शिक्षा विभाग में हुए घोटाला के विरोध में इंडिया गठबंधन चरणबद्ध आंदोलन के तहत रविवार को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का पुतला दहन का कार्यक्रम तय किया है। भाकपा नेता सह गठबंधन सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश कुमार ने 11 मई को दोपहर दो बजे शहीद द्वार के निकट शिक्षा घोटाला के विरोध में डिप्टी सीएम के पुतला दहन से संबंधित स्वीकृति लेने के लिए एसडीएम को आवेदन दिया है। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान इंडिया गठबंधन के 200 से 500 नेता के रहने का जिक्र करते हुए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था का मांग किया है।
रजनीश कुमार ने बताया कि निष्पक्ष जांच व आरोपी के जेल जाने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।