कांग्रेसियों ने सैनिकों के सम्मान में निकाली जयहिन्द यात्रा
Mathura News - मथुरा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र मुकद्दम के नेतृत्व में जय हिन्द यात्रा निकाली गई। यह यात्रा डीग गेट से होली गेट चौराहे तक गई, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा नेता शामिल हुए। यात्रा में...

मथुरा। महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यतेन्द्र मुकद्दम के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को डीग गेट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से होली गेट चौराहे तक भारत माता की जय के नारों के साथ वीर सेनिकों के सम्मान में जय हिन्द यात्रा निकाली। यात्रा में बड़ी संख्या मे वरिष्ठ व युवा कांग्रेसी शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी सेना के सम्मान में एक साथ खड़े हैं। पहलगाम में माता बहनों का सुंदूर मिटाने वाले आतंकवादियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत मौत के घाट उताराने वाले हमारे देश के जांबाज सैनिकों को कोटि कोटि नमन। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि आज एकजुटता की जरुरत है।
जयहिन्द यात्रा में डीग गेट से होली गेट तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। यात्रा में शिवदत्त चतुर्वेदी, मनोज गौड़, प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, गुड्डू कुरैशी, हाजी नसीम, दीपक पाठक, ऐनु कुरैशी, राजू फारूखी, राहुल अरोड़ा, अनूप निषाद, प्रवीण भास्कर, विनेश सानवाल, पवन गुर्जर, रितेश सानवाल, आशीष यादव, अनाम धन्य तिवारी, दुर्गेश बघेल, गिर्राज निषाद, गुल मोहम्मद खान, पप्पू खान, राहुल कुरैशी, उमंग चतुर्वेदी, सन्देश पाठक, सैय्यद साबिर, निशात अहमद, राहुल चतुर्वेदी, वरुण अरोड़ा, अजय कुमार शर्मा आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।