Kushinagar Agricultural University Readies for New Academic Session Amid Construction कृषि विश्वविद्यालय में कक्षाएं अगस्त से शुरू करने की तैयारी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Agricultural University Readies for New Academic Session Amid Construction

कृषि विश्वविद्यालय में कक्षाएं अगस्त से शुरू करने की तैयारी

Kushinagar News - कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू हो चुका है। नए सत्र में बीएससी एजी की 30 सीटों पर नामांकन होगा। काउंसलिंग जुलाई में होगी और कक्षाएं अगस्त से शुरू होंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 9 May 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
कृषि विश्वविद्यालय में कक्षाएं अगस्त से शुरू करने की तैयारी

कुशीनगर। कुशीनगर में संचालित होने वाले महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण अभी शुरू हुआ है, लेकिन विश्वविद्यालय में नए सत्र में छात्रों की पढ़ाई प्रारंभ करने की तैयारी जारी है। पिछले सत्र में विश्वविद्यालय का नाम वेबसाइट पर नहीं दिखाने और छात्रों के रुचि नहीं लेने के कारण सभी सीटें रिक्त रह गई थीं। इस कारण पिछले सत्र में पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई थी। इस बार विश्वविद्यालय का नाम वेबसाइट पर दिखा रहा है। कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी एजी की 30 सीटों पर नामांकन होना है। चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग जुलाई में होगी और कक्षाएं अगस्त से शुरू करने की तैयारी है।

विश्वविद्यालय की कक्षाएं तमकुहीराज के बभनौली स्थित गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान के प्रशासनिक और प्रयोगशाला में संचालित होंगी। परिसर में छात्राओं के लिए दो गेस्ट हाउस और छात्रों के लिए कृषक हॉस्टल का चयन किया गया है। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह को महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कुशीनगर का अतिरिक्त प्रभार मिला है। कृषि विश्वविद्यालय में नए सत्र में 30 छात्रों का नामांकन होगा। इन छात्रों की काउंसलिंग जुलाई में आरंभ होगी और कक्षाएं अगस्त से चलेंगी। बाबू गेंदा सिंह शोध संस्थान स्थित कृषक हॉस्टल में 32 कमरे हैं। उन्हीं कमरों में छात्रों के लिए हॉस्टल बना है, जबकि छात्राओं के लिए दो गेस्ट हाउस के छह कमरों में रहने की व्यवस्था की गई है। गेस्ट हाउस में बाउंड्रीवाल बनने के बाद हॉस्टल के रूप में प्रयोग किया जाएगा। संस्थान स्थित टाइप टू वाले कमरे अन्य कर्मचारियों के लिए प्रयोग में लिए जाएंगे। संस्थान में कक्षाएं संचालित करने और छात्रों के रहने की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। कक्षाओं के संचालन के लिए मूलभूत सुविधाओं में थोड़ी सुधार की जरुरत है। कुलपति ने बताया कि शासन स्तर पर विश्वविद्यालय के लिए बजट पास हो चुका है। विश्वविद्यालय से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए शासन स्तर पर सूचना दे दी गई है। इस सत्र में 30 छात्रों में 15 बायोटेक शुगर टेक्नोलॉजी और 15 बीटेक शुगर टेक्नोलॉजी के शामिल हैं। कुलपति ने जुलाई 2024 में दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान शोध केन्द्र में खाली तमाम कमरों का निरीक्षण कर उन्हें कक्षाओं के संचालन के लिए फाइनल किया था। उन्होंने संस्थान के विभिन्न विभाग के विशेषज्ञों से आवश्यक जानकारी लेकर निर्देश दिए थे। कुलपति ने प्रयोगशाला, छात्रावास की भूमि, मीटिंग हाल आदि का भौतिक सत्यापन कर फाइनल करने के बाद शासन स्तर पर इसकी सूचना दी थी। अब कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित बजट पास हो चुका है। इस संबंध में कुलपति डॉ विजेन्द्र सिंह ने कहा कि एडमिशन की प्रक्रिया मार्च के आस पास शुरू होती है, जबकि विश्वविद्यालय में कक्षाएं संचालित करने का निर्णय जुलाई में हुआ। पिछले सत्र में हम लोगों ने कोशिश की थी कि बीच सत्र से भी पढ़ाई शुरू कर दी जाए, लेकिन छात्रों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। इसलिए पिछले वर्ष कक्षाएं शुरू करने के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल पाए। इस सत्र में आवेदन का समय 9 मई तक था, परंतु अब शासन स्तर पर इसे बढ़ाकर 19 मई तक कर दिया गया है। जो विद्यार्थी इच्छुक हैं, वे वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।