Yogi government initiative Defense Industrial Corridor will become backbone defence sector UPDA has started preparation योगी सरकार की पहल, रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बनेगी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, यूपीडा ने शुरू की तैयारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYogi government initiative Defense Industrial Corridor will become backbone defence sector UPDA has started preparation

योगी सरकार की पहल, रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बनेगी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, यूपीडा ने शुरू की तैयारी

योगी सरकार की पहल पर बैंकिंग, स्किल और नॉलेज पार्टनशिप से यूपी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है। इसको लेकर यूपीडा ने नई गति देने की तैयारी की है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताFri, 9 May 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार की पहल, रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बनेगी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, यूपीडा ने शुरू की तैयारी

योगी सरकार की पहल पर बैंकिंग, स्किल और नॉलेज पार्टनशिप से यूपी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है। इसको लेकर यूपीडा ने नई गति देने की तैयारी की है। नॉलेज, फाइनेंस और स्किल के समन्वय से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को आने वाले वर्षों में रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बनाने की योजना है। नॉलेज पार्टनर बने आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू यूपीडा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू को नॉलेज पार्टनर नियुक्त किया है।

आईआईटी कानपुर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) ड्रोन्स/यूएएस और क्लाउड सीडिंग जैसे आधुनिक क्षेत्रों में काम कर रहा है। इसके अलावा आईआईटी कानपुर टेक्नोपार्क, जो कि इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप पर केंद्रित एक सेक्शन-8 कंपनी है, संचार एवं अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में यूपीडा के साथ मिलकर कार्य कर रही है। दूसरी ओर आईआईटी बीएचयू का सीओई स्मार्ट मैटेरियल्स, सेंसर्स, मेटल्स और अलॉय्स, प्रिसीजन इंजीनियरिंग, सेफ्टी इन्वेस्टिगेशन और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान कर रहा है। बैंकिंग पार्टनर्स से वित्तीय समस्या का होगा समाधान यूपीडा ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश करने वाले उद्यमियों को वित्तीय सहायता, कस्टमाइज्ड गाइडेंस और सहयोग देने के लिए 7 प्रतिष्ठित बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये बैंक रक्षा मैन्युफैक्चरिंग जैसे गतिशील और विशिष्ट सेक्टर में कार्यरत निवेशकों को अनुकूल ऋण एवं वित्तीय समाधान उपलब्ध कराएंगे। स्किल पार्टनर्स से नहीं होगी मैनपावर की कमी योगी सरकार ने डिफेंस सेक्टर के लिए स्किल्ड मैनपावर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएसआईसी (नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन), एएएसएससी (एयरोस्पेस एंड एविएशन सेक्टर स्किल काउंसिल) और डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ साझेदारी की है। इनकी मदद से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रशिक्षित और दक्ष मानव संसाधन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।