Rural Livestock and Agriculture Program Highlights Government Schemes Amid Bank Staff Absence in Uttarakhand बैंक कर्मचारियों के मौजूद न होने पर भड़के ग्रामीण, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsRural Livestock and Agriculture Program Highlights Government Schemes Amid Bank Staff Absence in Uttarakhand

बैंक कर्मचारियों के मौजूद न होने पर भड़के ग्रामीण

रिखणीखाल प्रखंड के कांडानाला में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन और कृषि विभाग ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। बैंक कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। पशुपालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 9 May 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
बैंक कर्मचारियों के मौजूद न होने पर भड़के ग्रामीण

रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडानाला में पशुपालन व कृषि विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में बैंक कर्मचारियों के मौजूद न होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्र प्रसार अधिकारी हर्ष मोहन सिंह नेगी ने ग्रामीणों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के घरेलू नुस्खे के अनुसार उपचार एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री पशुधन मिशन,गोट वैली ,गौ पालन , बकरी पालन, बैकयार्ड कुक्कुट और ब्रायलर फार्म आदि रोजगार परक योजनाओं की जानकारी ग्रामीण पशुपालकों को दी।

वहीं सहायक कृषि अधिकारी प्रवीन सिंह ने पशुपालन और उन्नत कृषि कार्य पर जानकारी दी। मौके पर पशुपालकों ने कार्यक्रम में बैंक कर्मचारियों की उपस्थित न होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में बैंक सहयोग नहीं करता है जिससे कि पशुपालकों एवं कृषको को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कार्यक्रम में लक्ष्मी देवी, अनीता देवी,बीरा देवी,सुनीता देवी, प्रमिला देवी,उम्मेद सिंह, भारत सिंह,बीरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, दिवाकर सिंह और बलवीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण पशुपालक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।