बिजनौर: गोकशों से मुठभेड़ में दो आरोपियों को लगी गोली, उपकरण बरामद
Bijnor News - ग्राम थेपुर में कोतवाली देहात पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। उनके पास से गोवंश का मीट काटने के औजार और अन्य सामान बरामद हुए। दोनों आरोपी घायल हो गए और प्राथमिक...

ग्राम थेपुर में कोतवाली देहात पुलिस की गोकशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। उनके पास से पुलिस ने गोवंश का मीट काटने के औजार आदि सामान सामान बरामद किया है। शुक्रवार को ग्राम थेपुर के जंगल में कोतवाली देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दोनों आरोपियों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली लाया गया। जहां से दोनों को मेडिकल कालेज बिजनौर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार घायल हुए आरोपी की पहचान मोबीन व नबील निवासीगण सराय डडुम्बर थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई।
आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में घूमने वाले बेसहारा गोवंश का वध कर उनका मीट बेचते थे। पुलिस ने दो कट्टे में भरा गोवंश का मीट, खाल, व गोवंश काटने के औजार, एक-एक तमंचा, खोखा व जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।