कदमा की समस्याओं का समाधान करेंगे सरयू, किया दौरा
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कदमा क्षेत्र के शास्त्रीनगर, मरीन ड्राइव और सफाई डिपो का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और शौचालय, पार्क, सफाई व्यवस्था आदि के सुधार का...
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को कदमा क्षेत्र के शास्त्रीनगर के विभिन्न ब्लॉक, मरीन ड्राइव और सफाई डिपो का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मुद्दों पर तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया। भ्रमण के दौरान उन्होंने शौचालय, सामुदायिक भवन, पार्क, सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया।सबसे पहले राय शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक स्थित एक जर्जर शौचालय पहुंचे, जिसका उपयोग अब असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने इस भवन को तोड़कर जनहित में उपयोगी संरचना निर्माण का आश्वासन दिया। ब्लॉक नंबर चार के पास स्थित पार्क की दुर्दशा देखकर उन्होंने मरम्मत, सौंदर्यीकरण और ओपन जिम स्थापित करने की बात कही।
उन्होंने यहां सांस्कृतिक कला केंद्र खोलने पर भी विचार करने की बात कही। सफाई डिपो के निरीक्षण में दर्जनों खराब कचरा उठाव गाड़ियों को देखकर उन्होंने चिंता जताई। सफाईकर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच करते हुए उन्होंने लापरवाही पर नाराजगी जताई। ब्लॉक नंबर पांच (खुशबूनगर) में बंद सामुदायिक भवन को लेकर महिलाओं की शिकायत पर उन्होंने महिला प्रशिक्षण केंद्र खोलने का भरोसा दिलाया। मरीन ड्राइव में चल रहे प्रभु जगन्नाथ मंदिर निर्माण के दौरान निवासरत परिवारों की पुनर्व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कहकर उन्होंने स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाई। इस दौरे में अमरेंद्र मल्लिक, नीरज सिंह, अशोक दुबे सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक शामिल रहे। श्री राय ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और वे लगातार क्षेत्रीय विकास के लिए सक्रिय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।