Amid India Pakistan War Like Situation Villages Evacuated From Border Areas Many Train Cancelled भारत-पाकिस्तान में जंग वाले हालात, राजस्थान में खाली कराए गए गांव, कई ट्रेन रद्द, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Amid India Pakistan War Like Situation Villages Evacuated From Border Areas Many Train Cancelled

भारत-पाकिस्तान में जंग वाले हालात, राजस्थान में खाली कराए गए गांव, कई ट्रेन रद्द

कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, तो कई को आंशिक रूप से रद्द या रीशेड्यूल किया गया है। इस बीच सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट के आदेश के साथ-साथ 20 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरFri, 9 May 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान में जंग वाले हालात, राजस्थान में खाली कराए गए गांव, कई ट्रेन रद्द

भारत की ओर से पहलगाम हमले के जवाब में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर और मुनाबाव के पास 5 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। हालात को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एहतियातन 9 मई (शुक्रवार) को कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, तो कई को आंशिक रूप से रद्द या रीशेड्यूल किया गया है। इस बीच सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट के आदेश के साथ-साथ 20 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने जानकारी दी कि मौजूदा हालात और इमरजेंसी कंडीशंस के मद्देनज़र रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से जरूर प्राप्त करें।

पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें (9 मई को):

1. 14895 भगत की कोठी-बाड़मेर

2. 14896 बाड़मेर-भगत की कोठी

3. 04880 मुनाबाव-बाड़मेर

4. 54881 बाड़मेर-मुनाबाव

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:

12468 जयपुर-जैसलमेर (8 मई): बीकानेर तक ही चलेगी।

12467 जैसलमेर-जयपुर (9 मई): बीकानेर से शुरू होगी।

रीशेड्यूल की गई ट्रेनें:

14661 बाड़मेर-जम्मूतवी: 00:20 की बजाय 06:00 बजे

74840 बाड़मेर-भगत की कोठी: 03:30 की बजाय 06:30 बजे

15013 जैसलमेर-काठगोदाम: 02:40 की बजाय 07:30 बजे

14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस: 05:10 की बजाय 08:10 बजे

14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस: 08:25 की बजाय 11:25 बजे

मार्ग में रेगुलेट की गई ट्रेनें:

14662 जम्मूतवी-बाड़मेर: 9 मई को 07:30 बजे पहुंचेगी

14087 दिल्ली-जैसलमेर: 9 मई को 07:00 बजे पहुंचेगी

15014 काठगोदाम-जैसलमेर: 9 मई को 06:30 बजे पहुंचेगी

गौरतलब है कि जैसलमेर के सीमावर्ती गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने बॉर्डर से सटे गांवों में अलर्ट जारी करते हुए 20 किलोमीटर तक के इलाके को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।