India Responds Strongly to Pakistan s Attack Attempts on 15 Locations ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो::भारत ने लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को किया ध्वस्त, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Responds Strongly to Pakistan s Attack Attempts on 15 Locations

ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो::भारत ने लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को किया ध्वस्त

भारत ने पाकिस्तान के 15 स्थानों पर हमले की कोशिशों का कड़ा जवाब दिया है। भारत ने लाहौर और अन्य स्थानों पर वायु रक्षा प्रणालियों पर हमला किया, जिसमें लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त हो गया। रक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो::भारत ने लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को किया ध्वस्त

नई दिल्ली, मदन जैड़ा। भारत के 15 स्थानों पर हमला करने की पाकिस्तान की कोशिश का भारत ने कड़ा जवाब दिया है। भारत ने लाहौर समेत कई स्थानों पर वायु रक्षा प्रणालियों पर जवाबी हमला किया है। भारत की कार्रवाई में लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान के उकसावे के बाद भारत ने कार्रवाई की है। इसके तहत लाहौर, एटौक, गुंजरावाला, चकवाल, रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली, चोड़, करांची में हमले किए गए। भारत ने हमले के लिए इजरायल से खरीदे गए हॉर्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया जो मिसाइल की तरह निर्देशित हमले करने में सक्षम है।

मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार की सुबह पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा और राडार प्रणालियों को निशाना बनाया गया। सूत्रों का दावा है कि भारत ने कम से कम 15 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की है। ऐसे नाकाम हुई पाक की कोशिश पाक से तनातनी के बाद भारत ने सीमा पर एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया था। जैसे ही पाकिस्तान से मिसाइल हमला हुआ, इसने हवा में ही उसे नष्ट कर दिया। इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड, यह ग्रिड विशेष रूप से ड्रोन हमले को रोकने के लिए बना है। इसमें राडार, एयर डिफेंस सिस्टम आदि भी जुड़े होते हैं। इससे ड्रोन हमले का पता चलता है। ड्रोन का पता चलते ही उसे नाकाम कर दिया जाता है। क्योंकि ड्रोन कम ऊंचाई पर होते हैं, इसलिए कई बार वह एयर डिफेंस सिस्टम और राडार की रेंज से बच जाते हैं, लेकिन यह सिस्टम उन्हें पकड़ लेता है। लाहौर में धमाके की आवाज पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाक सेना के प्रवक्ता ले. जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि लाहौर में ड्रोन हमले में उसके चार जवान घायल हुए हैं। सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि ये ड्रोन लाहौर के पास गिरा था। सेना ने बताया कि लाहौर कैंटोमेंट क्षेत्र में चार ड्रोन से हमला किया गया। पाक सेना ने लाहौर, चकवाल, भावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी, गुजरावालां और एटौक में ये हमले किए गए। सूत्रों का दावा है कि भारतीय सेना की कार्रवाई के दौरान लाहौर में धमाके की तेज आवाज सुनाई देने के बाद दूर तक धुआं उठता दिखा था। भारत पहले ही कर चुका था स्पष्ट रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के बाद साफ कर दिया था कि उसकी यह कार्रवाई सिर्फ आतंक के ढांचे को नष्ट करने पर केंद्रीत, नपी-तुली और गैर उकसावे वाली है। इस दौरान पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। साथ ही भारत ने यह भी दोहराया था कि अगर उसकी तरफ से भारत के सैन्य ठिकानों पर कोई हमला किया जाता है तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा। एलओसी पर पाक को मुंहतोड़ जवाब रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा से अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। इसके चलते 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी बयान में कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बल गैर-उकसावे की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, बशर्ते की पाकिस्तान की सेना भी इसका सम्मान करे। विशेषज्ञ की राय: युद्ध का खतरा बढ़ा एक दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला युद्ध का संकेत हैं। भारत ने एयर स्ट्राइक आतंकी ठिकानों पर की थी लेकिन उसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ऐसे में भारत के लिए उसका जवाब देना जरूरी था जो उसने किया। अब यदि पाकिस्तान फिर अपनी हरकत दोहराता है तो भारत उसका फिर जवाब देगा। अगर यह क्रम लगातार जारी रहता है तो युद्ध हो सकता है। ऐसे में विश्व समुदाय का हस्तक्षेप महत्वपूर्ण होता है। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, राजेन्द्र सिंह भारत के 15 स्थानों पर पाक हमले की कोशिश नाकाम ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पाक सेना बौखला गई है। पाक सेना ने बुधवार देर रात भारत के 15 स्थानों पर हमला करने की कोशिश की। भारत की सतर्क एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों ने पाक के हर हमले को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान की सेना ने बुधार की रात में उत्तर और पश्चिमी भारत के कई स्थानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। इन स्थानों में अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फालौइी, उत्तरलाई और भुज में हमले की कोशिश की। इन हमलों में इस्तेमाल ड्रोन और मिसाइलों का मलबा कई स्थानों से बरामद किया गया है जिससे पुष्टि होती है कि हमले पाकिस्तान ने किए थे। पाक की हर कोशिश को भारत के रडार सिस्टम ने नाकाम कर दिया। पाक की इस कोशिश से भारत को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गुजरात में पाक सीमा के पास ड्रोन जैसा मलबा भुज, एजेंसी। गुजरात में भारत- पाक सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु का मलबा बरामद हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सुबह खावड़ा गांव में ये मलबा मिला। गुजरात पुलिस ने बताया, मलबा जब बरामद किया गया उससे पहले केंद्र सरकार ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान ने कई जगह हमले की कोशिश की है। कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक विकास सुंडा ने बताया कि हाई वोल्टेज पावर ट्रांसमिशन लाइन के नीचे ये मलबा बरामद किया गया। मलबा जहां से बरामद हुआ वो स्थान पाक सीमा से महज 20 किलोमीटर दूर है। अनुमान लगाया जा रहा कि ये ड्रोन का मलबा है। एयरफोर्स ने मलबे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के आधार पर ये पता नहीं चल सका कि ड्रोन किसका है। संभावना जताई जा रही है कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर ड्रोन गिर गया हो। अमृतसर में धातु का मलबा मिला अमृतसर, एजेंसी। भारत- पाक में तनातनी के बीच अमृतसर में धातु का मलबा मिला है। स्थानीय लोगों का दावा है कि जो मलबा बरामद हुआ है वो मिसाइल का है। संदिग्ध मलबा मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मलबे को कब्जे में ले लिया गया है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि मलबा किसका है। जेठुवाल गांव के लोगों ने बताया कि खेतों में धातु के टुकड़े देखे गए इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि हालांकि मलबे की वजह से किसी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और आगे की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह अंजुला ने भी मौके का मुआयना किया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।