गोस्सनर कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 40 विद्यार्थी हुए शामिल
रांची में गोस्सनर कॉलेज में आईक्यूएसी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इसमें 40 स्नातक विद्यार्थियों ने भाग लिया और कई कंपनियों ने साक्षात्कार लिया। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 3...

रांची, वरीय संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज में आईक्यूएसी की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें स्नातक साइंस, कॉमर्स और बीबीए के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ड्राइव में कई निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया। साक्षात्कार के बादत अंतिम रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। वहीं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से इंटरव्यू में 3 विद्यार्थियों का चयन फ्रंटलाइन सेल्स मैनेजर के पद पर हुआ। चयनित अभ्यर्थियों में ग्रेसी सिंह, गौरव मिश्रा और प्रीति कुमारी हैं। शुरुआती सैलरी 3.6 लाख (वार्षिक) होगी। प्रो इंचार्ज इलानी पूर्ति ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। संचालन प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ श्यामलाल सिंह व आभार ज्ञापन प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ दिनेश प्रसाद ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।