Conflict Erupts Over Mining Operations in Chiruudih Village Jharkhand खदान के रास्ते को लेकर प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने, सीओ बोले- कार्रवाई होगी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsConflict Erupts Over Mining Operations in Chiruudih Village Jharkhand

खदान के रास्ते को लेकर प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने, सीओ बोले- कार्रवाई होगी

झारखंड के पटमदा के चिरूडीह गांव में कुछ ग्रामीणों ने खनन कार्य पर रोक लगा दी है, जिससे प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं। प्रशासन ने 30 ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है। ग्रामीणों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 8 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
खदान के रास्ते को लेकर प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने, सीओ बोले- कार्रवाई होगी

पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत के चिरूडीह गांव में खदान के रास्ते कुछ ग्रामीणों ने झोपड़ी का निर्माण करते हुए खनन कार्य पर रोक लगा दी है। इससे अब स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं, जबकि प्रशासन भी उन ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है। कुछ दिनों पूर्व भी 8 नामजद समेत 30 ग्रामीणों के खिलाफ इसी मामले को लेकर खदान संचालक की लिखित शिकायत पर 2 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। सूचना पाकर बुधवार को मौके पर पहुंचे पटमदा सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास और कमलपुर थाना के अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम कुमार राय ने स्थिति का जायजा लिया।

इस संबंध में सीओ ने बताया कि मौजा ओड़िया अंतर्गत बिहार (झारखंड) सरकार की खाता नंबर 624, प्लॉट नंबर 4275, रकवा लगभग 8 एकड़ जमीन के कुछ हिस्सों में ही पत्थर खदान का लीज प्राप्त हुआ है, उसके बगल से बिहार सरकार की जो जमीन है, उसका उपयोग रास्ते के रूप में ग्रामीण और क्रशर-खदान संचालक द्वारा किया जाता है। फिलहाल, कुछ ग्रामीणों द्वारा उक्त रास्ते पर झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया है और उन लोगों द्वारा बिहार सरकार की अनाबाद जमीन को अतिक्रमण करके खेत बनाकर अपने खेतों में शामिल कर लिया गया है। सीओ की जांच के दौरान अमीन से नापी कराने पर मामला स्पष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। संबंधित लोगों को नोटिस जारी होगी। इस दौरान थाना प्रभारी, अंचल उप निरीक्षक और अमीन मौजूद थे। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पत्थर खदान में विस्फोट के नियमों का पालन नहीं किया जाता है। खदान की घेराबंदी किए बिना खनन कार्य किया जाता है। लोगों के घरों और खेतों में पत्थर घुस जाते हैं और जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है। सीओ के अनुसार, इस संबंध में जिले के उपायुक्त के निर्देश पर विगत दिनों खनन विभाग की ओर से जांच की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।