टाटा स्टील में खेल सुविधाओं के शुल्क में हुई वृद्धि वापस
टाटा वर्कर्स यूनियन के विरोध के बाद प्रबंधन ने जेआरडी कॉम्प्लेक्स में खेल सुविधाओं के शुल्क में वृद्धि को वापस ले लिया है। नई दरें 30 अप्रैल से प्रभावी होंगी, जिसमें तिमाही, छमाही और वार्षिक शुल्क में...

टाटा वर्कर्स यूनियन का विरोध आखिरकार रंग लाया। प्रबंधन ने जेआरडी कॉम्प्लेक्स में खेल सुविधाओं के शुल्क में की गई वृद्धि को वापस ले लिया है। इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है, जो 30 अप्रैल से प्रभावी होगा। कंपनी ने पुरानी दरों में और रियायत देते हुए शुल्क में तिमाही सब्सक्रिप्शन में 10 प्रतिशत, छमाही में 20 प्रतिशत तथा वार्षिक में 40 प्रतिशत की कटौती की है। अब 20 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वार्षिक शुल्क इस प्रकार होंगे। बैडमिंटन में 7200 रुपये, घुड़सवारी 18000 रुपये, लॉन टेनिस 4400 रुपये, वॉकिंग/जॉगिंग ट्रैक 4400 रुपये, टेबल टेनिस 4400 रुपये, गोल्फ पुटिंग 3600 रुपये, रोलर स्केटिंग 3600 रुपये, बास्केटबॉल 3600 रुपये, मुक्केबाजी 3600 रुपये, हैंडबॉल 3600 रुपये, कराटे 3600 रुपये, वॉलीबॉल 3600 रुपये, तैराकी (कर्मचारी वर्ग) 4400 रुपये, तैराकी (अधिकारी वर्ग) 5100 रुपये तथा स्क्वैश में 3600 रुपये शुल्क लगेंगे।
यह दरें टाटा स्टील के अधिकारियों, कर्मचारियों और सरकारी प्रतिनिधियों पर लागू होंगी। आम लोगों के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पैकेज बंडल और क्रिकेट की दरें पूर्व में जारी एसआर नंबर के अनुसार प्रभावी रहेंगी। टीएसएल कर्मचारियों के 6 से 19 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए अधिकतम वार्षिक शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है। तीरंदाजी 2200 रुपये, एथलेटिक्स 2200 रुपये, बैडमिंटन 5400 रुपये, बास्केटबॉल 2200 रुपये, मुक्केबाजी 2200 रुपये, शतरंज 4400 रुपये, गोल्फ 6500 रुपये, हैंडबॉल 2200 रुपये, घुड़सवारी 13000 रुपये, कराटे 2200 रुपये, लॉन टेनिस 3600 रुपये, रोलर स्केटिंग 4400 रुपये, तैराकी (कर्मचारी वर्ग) 4000 रुपये, तैराकी (अधिकारी वर्ग) 4700 रुपये, टेबल टेनिस 2200 रुपये, वॉलीबॉल 2900 रुपये। टाटा स्टील के 20 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिए जिम (स्टीलीम) 7200 रुपये, बॉडीलाइन 4400 रुपये, पावरप्लस 2200 रुपये, योग 5400 रुपये तथा जुम्बा 5800 रुपये वार्षिक शुल्क निर्धारित किया गया है। हम टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने यूनियन के आग्रह पर कर्मचारियों की बात सुनी और खेल सदस्यता दरों को लेकर एक अच्छा और संतुलित फैसला लिया। इस निर्णय से खेल सभी कर्मचारियों के लिए और सुलभ होगा, जिससे स्वस्थ और सक्रिय जीवन को बढ़ावा मिलेगा। संजय सिंह, उपाध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन, सह चेयरमैन स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी, टाटा स्टील
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।