राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी, 12 न्याय पीठों का गठन
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी, 12 न्याय पीठों का गठनराष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी, 12 न्याय पीठों का गठन

अरवल न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए पांच न्यायपीठ का गठन प्रत्येक पीठ में न्याययिक कार्य में सहयोग के लिए पैनल अधिवक्ता नियुक्त जहानाबाद, नगर संवाददाता व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित होने वाले साल के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जहानाबाद न्याय मंडल में मामलों के निपटारे के लिए 12 न्यायापीठ का गठन किया गया है। उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणजीत कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज ब्रजेश कुमार के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में लंबित मामलों के निपटारे के लिए सात न्यायपीठ का गठन किया गया है।
जबकि अरवल न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए पांच न्यायपीठ का गठन किया गया है। बताते चले कि जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में मामलों के निपटारे के लिए एडीजे ऋषि कुमार सिंह, अरुण कुमार शर्मा, नीरज कुमार प्रथम, न्यायिक अधिकारी अदिति कुमारी, अंकित रंजन, आलोक कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि प्रत्येक पीठ में न्याययिक कार्य में सहयोग के लिए पैनल अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है। वही अरवल न्यायालय में मामले के निपटारे के लिए एडीजे राजेश कुमार वर्मा, सीजेएम मनीष कुमार पांडे, न्यायिक अधिकारी नंदकिशोर, उर्मिला आर्य, दीपक कुमार को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि प्रत्येक पीठ में न्यायिक कार्य में सहयोग हेतु पैनल अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है। प्राधिकार के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपराधिक, एनआई एक्ट, उपभोक्ता संरक्षण, बैंक लोन, टेलीफोन बिल, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम विवाद, बिजली बिल, जलकर, दांपत्य संबंधी विवाद, भूअर्जन, खनन, राजस्व और ग्राम कचहरी समेत सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने पक्षकारों से राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों के निपटारे में सहयोग करने का अनुरोध किया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले के सफलता को लेकर पक्षकारों को पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।